MeriTyping.com

Paragraphs keeps you engage, more practice, more speed, less mistakes, that's our motive !

फिटनेस किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे जरूरी होती है। जब बात क्रिकेट के खिलाड़ियों की हो तो यह और भी जरूरी हो जाता है। कई साइंटिस्ट ऐसी तकनीक लाने के लिए काम कर रहे हैं जो खेल की दुनिया में क्रांति ला सके। भारत के कप्तान विराट कोहली भी अपनी फिटनेस को लेकर उत्सुक रहते हैं। कप्तान कोहली की फिटनेस और डायट के मामले में उभरते क्रिकेटरों को प्रेरित किया है। गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत का मैच हो रहा था। तीन दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था। जब दूसरी टीम फील्डिंग कर रही थी और भारत की टीम खेल रही थी। तब गेंदबाज केन गेंदबाजी कर रहे थे तो उनकी पीठ में कुछ उभरा हुआ दिखा। कैमरामैन ने उनकी पीठ की तरफ फोकस किया तो कमेंटेटर भी हैरान रह गए की आखिर केन की पीठ में क्या लगा हुआ है। उसी वक्त कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बताया कि दरअसल केन की पीठ में एक खास तरह की जीपीएस डिवाइस लगी हुई है। दरअसल इस डिवाइस से खिलाड़ियों की फिटनेस की निगरानी की जा रही है। टीम के फिटनेस कोच इस जीपीएस डिवाइस पर नजर रखते हैं। साथ ही इसकी सहायता से वो ये तय करते हैं कि किस खिलाड़ी को अब एनर्जी ड्रिंक की जरूरत है किस खिलाड़ी को थोड़ी देर आराम की जरूरत है, किस खिलाड़ी को यहां का मौसम और उमस से दिक्कत हो रही है। यह पहली बार नहीं है जब इस का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले भी इसका इस्तेमाल किया गया था। शक्ति कपूर उम्दा विलेंस में रहे हैं। आज हम सब उन्हें उनके निगेटिव रोल्स के कारण जानते हैं। लेकिन कम ही लोगों को पता है कि शक्ति उनका असली नाम नहीं है। यह नाम उन्हें मशहूर एक्टर सुनील दत्त ने दिया था। किस्से की शुरुआत होती है बावन से। तीन सितंबर को दिल्ली में एक लड़के ने जन्म लिया। मां-बाप ने नाम रखा सुनील सिकंदर लाल कपूर। किरोड़ीमल कालेज से पढ़ाई पूरी कर चुका था। पिता की उन दिनों कनाट प्लेस इलाके में टेलरिंग की दुकान थी, जहां तमाम नामी स्टार्स कपड़े सिलाने आते थे। एक दिन सुनील दत्त भी वहां पहुंचे। अचानक उनकी मुलाकात शक्ति से हो गए। उन्हें वह एक ही नजर में पसंद गए। दत्त साहब उन दिनों अपने बेटे संजय दत्त को राकी में बतौर हीरो लॉन्च करने वाले थे। उन्होंने फिल्म के लिए विलेन चाहिए था सो उन्होंने सुनील ने पूछा। सुनील ने भी इस पर हां कर दी थी। लेकिन एक दिक्कत थी। विलेन के रोल के मुताबिक दत्त साहब को सुनील का नाम नहीं भा रहा था। सुनील सिकंदर लाल कपूर के बजाय तब उन्होंने उन्हें एक नया नाम दिया। वह था शक्ति कपूर। वहीं से उन्हें एक नई पहचान मिली। कंगना रनौत की फिल्म सिमरन को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के टीजर और टेलर ने लोगों के मन में काफी जिज्ञासा पैदा कर दी थी। इस फिल्म से उम्मदी है कि यह क्वीन वाला जादू दोबारा बिखेरने में कामयाब रहेगी। अपूर्व असरानी और कंगना रनौत ने कहानी को काफी साधारण रखी है। कहानी की बात करें तो फिल्म में एक्ट्रेस ने सिमरन नाम की एनआरआई गुजराती लड़की का किरदार निभाया है। अपनी मासूमियत और साधारणपन की वजह से उन्होंने फैंस के इस फिल्म के लिए काफी बेसब्र किया हुआ है। सिमरन एक ऐसी लड़की है जो समाज के किसी बंधनों को नहीं मानती है और स्वतंत्र होकर जीती है। वो समाज के बंधनों से आजादी चाहती है। सिमरन तलाकशुदा होने के बावजूद भी फ्रेंड के साथ डेट पर जाती हैं। इसके अलावा उन्हें एक बुरी लत है। ये लत है चोरी और जुएं की लत है जिसके बिना वो जी नहीं सकती। फिल्म में कंगना के किरदार के कई शेड्स देखने को मिलेंगे। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कंगना एक टैलेंटिड एक्ट्रेस हैं। ट्रेलर में कंगना कहती हैं कि लड़के पटाना कोई बुराई थोड़ी ना है ये तो टैलेंट होता है। कुल मिलाकर वो अपनी जिंदगी में आने वाली हर परिस्थिति में एडजस्ट कर लेती हैं और टेंशन नहीं लेती है। अपनी चोरी और जुएं की लत की वजह से एक्ट्रेस को पुलिस पकड़ लेती है लेकिन वो उनके साथ मार-पीट करके भाग जाती है। क्या सिमरन को अपने टाइप का लड़का मिल जाएगा जो उन्हें इन बुरी आदतों से बाहर निकाल लेगा या फिर वो हवालात में जिंदगी गुजारेगी यही है फिल्म की कहानी।

Time Left - 10:00

Don't Highlight mistake Don't Highlight current word