दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
और
फिल्म
अभिनेता
कमल
हासन
की
हालिया
मुलाकात
को
लेकर
सियासी
अटकलों
का
बाजार
गरम
हो
गया
है।
हालांकि
इस
मुलाकात
को
लेकर
किसी
ने
अपने
पत्ते
नहीं
खोले
हैं,
लेकिन
जिस
तरह
दोनों
ने
एक
दूसरे
की
तारीफ
में
कसीदे
पढ़े
उससे
साफ
हो
गया
है
कि
आने
वाले
दिनों
में
यह
जोड़ी
कोई
नया
सियासी
मोर्चा
खड़ा
कर
सकती
है।
कुछ
दिन
पहले
मुख्यमंत्री
केजरीवाल
पार्टी
के
कई
सहयोगियों
के
साथ
कमल
हासन
से
मिलने
चेन्नई
पहुंचे
थे।
इस
मुलाकात
को
लेकर
हासन
ने
ट्वीट
किया
कि
दिल्ली
के
सीएम
मुझसे
मिलने
आए,
यह
मेरे
लिए
सम्मान
की
बात
है।
उन्होंने
भ्रष्टाचार
के
खिलाफ
लड़ाई
लड़ी
है।
दूसरी
ओर
केजरीवाल
ने
कहा
कि
देश
भ्रष्टाचार
और
सांप्रदायिकता
के
दौर
से
गुजर
रहा
है।
सांप्रदायिकता
के
खिलाफ
लोगों
को
एक
साथ
आना
चाहिए।
उन्होंने
कहा
कि
हमने
विचारों
का
आदान-प्रदान
किया
और
देश
व
तमिलनाडु
के
हालात
पर
चर्चा
की।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
दोनों
मिलना
और
बातें
करना
जारी
रखेंगे।
गौरतलब
है
कि
पूर्व
मुख्यमंत्री
जयललिता
के
निधन
के
बाद
तमिलनाडु
की
राजनीति
तेजी
से
करवट
ले
रही
है।
एक
ओर
दक्षिण
के
सुपरस्टार
माने
जाने
वाले
रजनीकांत
अपनी
सियासी
पारी
शुरू
करने
की
तैयारी
में
हैं,
तो
वहीं
कमल
हासन
की
भी
जल्द
ही
राजनीति
में
उतरने
की
चर्चा
है।
दिलचस्प
यह
है
कि
जहां
रजनीकांत
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
अगुआई
वाली
भाजपा
से
हाथ
मिलाना
चाहते
हैं,
वहीं
केजरीवाल
ने
कमल
हासन
से
मिलकर
और
सांप्रदायिकता
से
लड़ाई
लड़ने
की
बात
कही
और
तमिलनाडु
में
एक
नया
मोर्चा
बनाने
के
संकेत
दिए।
आम
आदमी
पार्टी
से
जुड़े
सूत्रों
की
मानें
तो
केजरीवाल
ने
कमल
हासन
से
दक्षिण
में
पार्टी
की
कमान
संभालने
की
गुजारिश
की
है।
केजरीवाल
और
कमल
हासन
की
मुलाकात
को
लेकर
सियासी
गलियारों
में
चल
रही
चर्चा
के
बीच
यह
भी
कहा
जा
रहा
है
कि
अपनी
सियासी
दोस्ती
के
मामले
में
केजरीवाल
अब
तक
दूर
तक
रिश्ते
निभाने
वाले
दोस्त
नहीं
साबित
हुए
हैं।
चाहे
योगेंद्र
यादव
हों,
प्रशांत
भूषण
हों,
नीतीश
कुमार
हों
या
फिर
कपिल
मिश्र,
ज्यादातर
लोगों
से
उनकी
दोस्ती
बीच
रास्ते
ही
दम
तोड़
गई।
उनके
पुराने
साथी
कपिल
मिश्र
ने
तंज
भी
कसा
कि
कमल
हासन
केजरीवाल
के
लिए
दूसरे
नवजोत
सिंह
सिद्धू
साबित
होंगे।
ऐसे
में
यह
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
केजरीवाल
और
कमल
हासन
की
दोस्ती
आने
वाले
दिनों
में
क्या
गुल
खिलाती
है।माफिया
सरगना
दाऊद
इब्राहिम
की
पत्नी
महजबीं
शेख
पिछले
साल
अपने
पिता
से
मिलने
मुम्बई
आयी
थी।
हफ्ता
वसूली
के
एक
मामले
में
पकडे़
गये
दाऊद
के
भाई
इकबाल
कासकर
ने
पूछताछ
के
दौरान
पुलिस
अधिकारियों
के
सामने
यह
खुलासा
किया।
इससे
पहले
उसने
जांचकर्ताओं
को
बताया
कि
दाऊद
अब
भी
पाकिस्तान
में
है।
पुलिस
अधिकारियों
के
अनुसार
कासकर
ने
दाऊद
और
उसके
परिवार
के
बारे
में
कुछ
अहम
सूचनाएं
दी
हैं।
कासकर
ने
पूछताछ
के
दौरान
बताया
कि
दाऊद
की
बीवी
महजबीं
शेख
उर्फ
जुबीना
जरीन
पिछले
साल
अपने
पिता
सलीम
कश्मीरी
से
मिलने
मुम्बई
आयी
थी।
वह
कश्मीरी
और
उसके
परिवार
से
मिलने
के
बाद
महजबीं
चुपके
से
भारत
से
चली
गयी।
कश्मीरी
यहां
सपरिवार
रहता
है।
हालांकि,
पुलिस
इकबाल
के
बयान
से
ज्यादा
इकतेफाक
नहीं
रखती
है।
पुलिस
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
दाऊद
की
पत्नी
मुंम्बई
नहीं
आई
थी।
पुलिस
के
अनुसार
कासकर
ने
कराची
में
दाऊद
के
चार
आवासों
के
पते
भी
दिये।
कासकर
ने
जांचकर्ताओं
को
बताया
कि
दाऊद,
उसके
भाई
अनीस
इब्राहिम
और
उसके
करीबी
छोटा
शकील
सभी
कराची
में
एक
पॉश
इलाके
में
रह
रहे
हैं।
अनीस
सामान्यत:
ईद
के
मौके
पर
मुम्बई
में
अपने
परिवार
के
सदस्यों
को
फोन
करता
है।
कासकर
से
पूछताछ
कर
रही
टीम
ने
उससे
दाऊद
के
स्वास्थ्य
के
बारे
में
सवाल
किये।
कासकर
ने
दावा
किया
है
कि
उसका
भाई
स्वस्थ्य
है
और
उसे
कोई
बीमारी
नहीं
है।
बता
दें
कि
इकबाल
कासकर
को
सोमवार
को
जबरन
वसूली
करने
के
आरोप
में
ठाणे
पुलिस
ने
गिरफ्तार
किया
था।
ठाणे
पुलिस
के
स्पेशल
सेल
ने
मुंबई
के
कासकर
का
आवास
से
उसे
गिरफ्तार
किया
था।
पूर्व
एनकाउंटर
स्पेशलिस्ट
प्रदीप
शर्मा
जिन्होंने
अभी
ठाणे
एईसी
की
पद
पर
चार्ज
संभाला
है
कासकर
की
गिरफ्तारी
करने
वाले
दल
का
नेतृत्व
किया।
पुलिसिया
जांच
में
कासकर
का
नाम
आने
के
बाद
से
ही
पुलिस
उस
पर
नजर
रखे
हुए
थी।
पुलिस
के
सीनियर
अधिकारी
का
कहना
है
कि
इस
केस
में
कासकर
अकेला
नहीं
है
बल्कि
ठाणे
और
मुंबई
के
दो
और
बिल्डर
का
नाम
इस
केस
में
सामने
आ
रहा
है।
पुलिस
का
कहना
है
कि
कासकर
अपने
भाई
के
नाम
पर
बिल्डरों
से
भारी
पैसों
की
मांग
कर
रहा
था।
कई
सारे
ठाणे,
उल्लासनगर
के
बिल्डर
पहले
ही
कासकर
को
पैसे
पहुंचा
चुके
हैं।
एक
बिल्डर
जो
नोटबंदी
के
कारण
काफी
बड़े
नुकसान
से
गुजर
रहा
था
उसने
पुलिस
में
कासकर
के
खिलाफ
शिकायत
दर्ज
कराई
थी।
शिकायत
के
अलावा
पुलिस
के
पास
बातचीत
का
टेप
भी
है
जिसमें
कासकर
बिल्डर
को
पैसे
के
लिए
धमकाता
हुआ
नजर
आ
रहा
है।
Time Left - 10:00
Gross Speed Per Minute | Accuracy | ||
Net Speed Per Minute | Incorrect Word |